तो दोस्तों बहुत लोगों को प्रोसेसर के बारे में बहुत कम ज्ञान होता है वह जानना भी चाहते हैं प्रोसेसर के बारे में पर क्योंकि गूगल पर जितना भी कंटेंट है वह ज्यादातर इंग्लिश में है
और बहुत लोगों को कंटेंट हिंदी में चाहिए होता है तो दोस्तों अगर आप भी प्रोसेसर के बारे में सब कुछ जानना चाहते हो तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि प्रोसेसर क्या होता है और प्रोसेसर कितनी तरह के होते हैं
और प्रोसेसर से रिलेटेड सारे की सारी चीज आपको इस एक सिंगल ब्लॉग में मिल जाएगी तो बिना किसी देरी किए चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं
Table of Contents
#1 What is Processor in hindi 2024 / प्रोसेसर क्या होता है
तो अगर बात करें प्रोसेसर के बारे में तो जैसा कि हमें पता है कि प्रोसेसर को हम CPU भी कहते हैं और वहीं अगर हम बात करें cpu की फुल फॉर्म के बारे में तो cpu की फुल फॉर्म होती है Central Processing Unit
तो प्रोसेसर एक सर्किट होता है जिसका काम होता है कंप्यूटर के Responds को या फिर कंप्यूटर की Command को process करना तो उसे हम प्रोसेसर कहते हैं
#2 How many types of Processor? / प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं
तो चलिए अब बात करते हैं कि प्रोसेसर कितने तरह के होते हैं और कौन-कौन से होते हैं तो प्रोसेसर 7 तरह के होते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं
- – Microprocessor
- – Digital Signal Processor
- – Multi Core Processor
- – General Purpose Processor
- – Asic Processor
- – Embedded Processor
@Microprocessor : माइक्रोप्रोसेसर भी एक सिंपल प्रोसेसर की तरह ही होता है जिसमें लाखों ट्रांजिस्टर लगे होते हैं और यह प्रोसेसर कंप्यूटर में Arithmetical एंड Logical ऑपरेशन हैंडल करता है
@Digital Signal Processor : डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर को हम DSP भी कहते हैं और इस प्रोसेसर का काम होता है रियल वर्ल्ड सिग्नल्स को कैप्चर करना जैसे की voice, audio, video, temperature, pressure
@Multi Core Processor : मल्टी कोर प्रोसेसर का मतलब होता है कि इस प्रोसेसर में दो प्रोसेसर मिलकर काम करते हैं परफॉर्मेंस को अनाउंस करने के लिए, और यह प्रोसेसर बहुत कम पावर लेता है चलने के लिए
@General Purpose Processor : यह प्रोसेसर भी एक सिंपल प्रोसेसर की तरह ही होता है
पर इस वाले प्रोसेसर में बहुत सारा डिफरेंस होता है एक सिंपल प्रोसेसर के मुकाबले
यानी कि इस प्रोसेसर में आप बहुत सारे टास्क एक बार में बहुत आसानी से कर सकते हो यह प्रोसेसर बनाया गया है वाइड वर्क को हैंडल करने के लिए
@ASIC Processor : तो अगर बात करें इस प्रोसेसर के बारे में तो इस ASIC की फुल फॉर्म होती है Application-Specific Integrated Circuit
asic प्रोसेसर वह प्रोसेसर है जो एक पार्टिकुलर स्पेसिफिक काम के लिए बनाया गया है
@Embedded Processor : एंबेडेड प्रोसेसर वह प्रोसेसर होता है जो एंबेडेड कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है
और एंबेडेड कंप्यूटर वह होता है जो बड़े सिस्टम में एक specific काम को करता है
और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
Add a Comment