Article about Google Guest Mode
तो जैसे कि आपने गूगल क्रोम के बारे में तो सुना ही होगा और अपने गूगल क्रोम का use भी कहीं ना कहीं किया ही होगा और वहां पर आपको एक चीज बार-बार देखने को मिली होगी जो की है गेस्ट मोड / Guest Mode ,
तो बहुत लोगों को कंफ्यूजन होती है कि गेस्ट मोड क्या होता है इसमें क्या काम होता है और इसे चलते कैसे हैं तो अगर आपको भी गूगल के गेस्ट मोड के बारे में जानना है या इससे रिलेटेड कुछ भी जानना है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल क्रोम के गेस्ट मोड के बारे में ही बात करेंगे और इस आर्टिकल में आप गूगल क्रोम के गेस्ट मोड के बारे में सब कुछ एक ही आर्टिकल में जान सकते हो
गेस्ट मोड क्या है / What is Guest Mode in Chrome
यानी कि अगर आप क्रोम के गेस्ट मोड का use करते हो, तो इस गेस्ट मोड में आपकी कोई भी ब्राउजिंग हिस्ट्री से नहीं होगी
और चलिए अब जानते हैं कि क्रोम के गेस्ट मोड को आप कैसे use कर सकते हो और उसे कैसे चला सकते हो, तो क्रोम के गेस्ट मोड का use करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो कि हमने नीचे आपको बताए हैं
गेस्ट मोड का क्रोम में use करने के लिए स्टेप्स / Steps to use Guest Mode in Chrome
– क्रोम खोलें और अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
– “गेस्ट मोड” पर क्लिक करें
और अगर आप इन सभी स्टेप्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे आपको यह सारे के सारे स्टेप आपको आसान से आसान भाषा में बताने की कोशिश की है आप नीचे पढ़ सकते हैं
Step 1 : Open chrome and Click on your Profile Icon
तो क्रोम के गेस्ट मोड का use करने के लिए चलिए सबसे पहले स्टेप को फॉलो करते हैं जिसमें आपको अपनी “chrome” को अपने कंप्यूटर में ओपन करना है और ओपन करने के बाद सिंपल आपको अपनी “Profile Icon” पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप इमेज में भी देख सकते हैं
Step 2 : Click on “Guest Mode”
और क्रोम में अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप को “Guest Mode” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
और फिर ऑटोमेटेकली आपके सामने एक new window ओपन हो जाएगी, जिसमें आप आराम से कुछ भी ब्राउज़ कर सकते हो
गेस्ट मोड को क्रोम में कैसे बंद करें / How to close Guest Mode in Chrome
तो अगर आप गेस्ट मोड को क्रोम में बंद करना चाहते हैं तो सिंपल आपको गेस्ट मोड वाली विंडो में ऊपर राइट साइड में कॉर्नर में आपको एक “×” का आइकन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है और जिस पर क्लिक करने के बाद आपका गेस्ट मोड बंद हो जाएगा
क्या गेस्ट मोड सेफ है क्रोम में / Is Guest Mode safe in chrome
तो अगर आप पता करना चाह रहे हो कि गेस्ट मोड क्रोम में SAFE है या फिर नहीं तो यह बिलकुल “SAFE” है क्योंकि यह फीचर गूगल ने खुद अपने क्रोम में डाला है जिसकी मदद से लोग यहां पर कुछ भी ब्राउज़ कर सकते हैं जिसकी ब्राउजिंग हिस्ट्री यहां पर save नहीं होगी
हमें क्रोम पर गेस्ट मोड का उसे क्यों करना चाहिए / Why we should use Guest Mode in Chrome
तो हमें गेस्ट मोड का use क्रोम पर जरूर करना चाहिए क्योंकि अगर आप कुछ भी इंपॉर्टेंट काम कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके काम को कोई रिकॉर्ड ना कर सके, तो हमें उसे वक्त क्रोम के गेस्ट मोड को use करना चाहिए, जहां पर हमें सारी अथॉरिटी रहती है कि वहां पर हम अपने हिसाब से कुछ भी कर सकते हैं
Add a Comment