तो जैसा की आप लोगों को पता होगा कि फिलहाल कई महीनों से Chat GPT की न्यूज़ बहुत वायरल हो रही है और बहुत लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि Chat GPT होता क्या है
तो अगर आप भी Chat GPT के बारे में जानना चाहते हो कि Chat GPT क्या होता है तो इसके ऊपर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख दिया है आप इस लिंक पर क्लिक करके Chat GPT के बारे में सब कुछ जान सकते हो
पर फिलहाल हम इस आर्टिकल में बात करने वाले की है कि कैसे हम Chat GPT को यूज कर सकते हैं तो चलिए सीधा पॉइंट पर आते हैं और आर्टिकल को शुरू करते हैं
Table of Contents
- How to use chat gpt
- Step 1 : Open Chrome and Search “ChatGPT”
- Step 2 : Open first website
- Step 3 : Tap on the “API” option
- Step 4 : Tap on the “Sign Up” button
- Step 5 : Enter your “Email Address” and Tick on Captcha
- Step 6 : Create your password
- Step 7 : Verify your Email
- Step 8 : Tell Your Name
- Step 9 : Enter your Mobile No.
- Step 10 : Enter OTP and Continue
- Step 11 : Finally Select your Reason
- Step 12 : Again visit website and Tap on the “Try ChatGPT” option
- FAQ
- Related Articles
- View Popular Stories
तो Chat GPT को यूज करने के लिए आपको सिंपल कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेग जो कि आपको नीचे दिए गए हैं
How to use chat gpt
Step 1 : Open Chrome and Search “ChatGPT”
Step 2 : Open first website
Step 3 : Tap on the “API” option
Step 4 : Tap on the “Sign Up” button
Step 5 : Enter your “Email Address” and Tick on Captcha
Step 6 : Create your password
Step 7 : Verify your Email
Step 8 : Tell Your Name
Step 9 : Enter your Mobile No.
Step 10 : Enter OTP and Continue
Step 11 : Finally Select your Reason
Step 12 : Again visit website and Tap on the “Try ChatGPT” option
Step 1 : Open Chrome and Search “ChatGPT”
तो सबसे पहले आपको अपनी “Chrome” को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको search box में “Chat GPT” लिख देना है और search कर देना है
- Official Website of Chat GPT

Step 2 : Open first website
और Chat GPT गूगल में सर्च करने के बाद आपको सिंपल वहां पर बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलेगी जिसमें से आपको सबसे पहली वेबसाइट को ओपन करना है

Step 3 : Tap on the “API” option
और वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सिंपल वहां पर एक “API” का option दिख रहा होग जिस पर आपको अब क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे होंगे

Step 4 : Tap on the “Sign Up” button
और API के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको वहां पर एक Login और Sign up का ऑप्शन दिख रहा होगा जिसमें से आपको “Sign Up” के बटन पर क्लिक करना है

Whatsapp पर image की quality बगैर lose किए image को कैसे भेजें
How to send a image without losing quality in hindi 2023
Step 5 : Enter your “Email Address” and Tick on Captcha
और अब आपको वहां पर अपनी “E-mail” डालनी है और e-mail डालने के बाद नीचे आपको reCAPTCHA को fill करके “Continue” बटन पर क्लिक कर देना है

Step 6 : Create your password
और continue बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना ChatGPT के लिए एक नया “Password” बनाना होगा जो भी पासवर्ड आपको बनाना है वह पासवर्ड सामने लिखकर नीचे “Continue” बटन पर क्लिक कर देना है

Step 7 : Verify your Email
और continue के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी e-mail id को verify करना पड़ेगा सिंपल उसके लिए सिंपल अपने “Gmail App” में जाना है और सबसे पहले mail पर क्लिक करना है और वहां से आपको “Verify Email” के बटन पर tap कर देना है


Step 8 : Tell Your Name
और Verify Email के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना “Name” सामने लिख देना है ओर “Continue” बटन पर क्लिक कर देना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे होंगे

Step 9 : Enter your Mobile No.
ओर continue बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना “Mobile Number” देना होगा जैसा कि आप नीचे image में देख पा रहे होंगे और मोबाइल नंबर लिख देने के बाद आपको सिंपल “Send Code via SMS” बटन पर क्लिक कर देना है

Step 10 : Enter OTP and Continue
और अब आपके मोबाइल नंबर पर एक “OTP” आया होगा जिसे आपको यहां लिखना होगा

Step 11 : Finally Select your Reason
और अब आपको Chat GPT को चलाने के लिए एक “Reason” select करना होगा आप अपना हिसाब से कोई भी reason सिलेक्ट कर सकते हो

Step 12 : Again visit website and Tap on the “Try ChatGPT” option
और आप आपको फिर से वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाने के बाद आपको एक “Try ChatGPT” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर आप ChatGPT का आनंद ले सकते हो

FAQ
– Is ChatGPT free? – क्या chat gpt मुफ्त है?
हाँ chat gpt पूरी तरह से नि: शुल्क है लेकिन chat gpt का paid version हो सकता है भविष्य में।
– What is a ChatGPT? – chat gpt क्या है?
ChatGPT एक सिंपल एक Chatbot है जिस पर हम चैटिंग करते हैं बिल्कुल आपके whatsapp और Signal एप की तरह
– How to install Chat GPT? – chat gpt कैसे इंस्टॉल करें?
chat gpt में कोई ऐप नहीं है इसलिए आपको उनकी वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा
और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
Related Articles
Windows 11 में Dark Mode Enable कैसे करते हैं?
BharOS, इंडिया का पहला खुद का Operating System, अब Andriod की नहीं है जरूरत
इस साल 2023 को होने वाला है iphone 15 लॉन्च, Apple कंपनी इस बार भी कर सकती है कस्टमर को निराश
Snapchat पर डिलीट हो गई Snaps को कैसे देखें
Add a Comment