लैपटॉप और कंप्यूटर में क्रोम कैसे इनस्टॉल करें हिंदी में / how to install chrome in laptop in hindi 2025 – TechBarrel

तो जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा , कि जब हम अपना कोई नया कंप्यूटर खरीदने हैं तो कंप्यूटर खरीदने के बाद बहुत लोगों को एक प्रॉब्लम आती है जो की है , कि जब हम अपना कंप्यूटर चलाते हैं तो हमें गूगल क्रोम/Chrome का use करना पड़ता है क्योंकि हम हर चीज गूगल क्रोम पर ही करना पसंद करते हैं क्योंकि गूगल का लेआउट बहुत सिंपल है और इस्तेमाल करने के लिए आसान है

और यहां पर बात यह आती है कि हम गूगल क्रोम को डाउनलोड कैसे और कहां से करें क्योंकि नए कंप्यूटर में आपको कोई भी ऐसी चीज नहीं मिलेगी जहां से आप गूगल क्रोम को डाउनलोड कर सकते हो क्योंकि हम किसी भी चीज को डाउनलोड करने के लिए ही गूगल क्रोम का use करते हैं तो अब यहां पर गूगल क्रोम ही हम कहां से डाउनलोड करें

तो इस प्रॉब्लम का हमारे पास एक सटीक और आसान सॉल्यूशन है जो कि आप use कर सकते हो, गूगल क्रोम को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए और वह आप कैसे कर सकते हो चलिए मैं आपको बताता हूं

Table of Contents

तो इस सॉल्यूशन को use करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो कि हमने नीचे आपको बताए हैं 

विंडो में क्रोम डाउनलोड करने के चरण
  1. अपना कंप्यूटर खोलें और “विंडो आइकन” पर क्लिक करें
  2. नीचे “इंटरनेट एक्सप्लोरर/Internet Explorer” सर्च करे।
  3. इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें
  4. “गूगल क्रोम डाउनलोड” सर्च करे।
  5. गूगल क्रोम की पहली वेबसाइट खोलें और “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें
  6. गूगल क्रोम फ़ाइल सेटअप करें
  7. सेटअप के लिए (सेटअप फ़ाइल आइकन पर क्लिक करें)
  8. “समाप्त करें/Finish” बटन पर क्लिक करें

और अगर आप इन सभी स्टेप्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमने यह सारे के सारे स्टेप्स आपको साधारण भाषा में बताने की कोशिश की है

Step 1 : अपना कंप्यूटर खोलें और “विंडो आइकन” पर क्लिक करें

तो सबसे पहले स्टेप में आपको अपना कंप्यूटर ओपन करना है और ओपन करने के बाद सिंपल आपको क्लिक करना है “window icon” पर

Step 1 अपना कंप्यूटर खोलें और विंडो आइकन पर क्लिक करें
Step 1 अपना कंप्यूटर खोलें और विंडो आइकन पर क्लिक करें

Step 2 : नीचे “इंटरनेट एक्सप्लोरर/Internet Explorer” सर्च करे।

और विंडो आइकन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स आ रहा होगा जो कि आपको नीचे ही देखने को मिल जाएगा और जिस पर आपको सर्च करना है “Window Explorer”

Step 2 नीचे इंटरनेट एक्सप्लोररInternet Explorer सर्च करे।
Step 2 नीचे इंटरनेट एक्सप्लोररInternet Explorer सर्च करे।

Step 3 : इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें

और इंटरनेट एक्सप्लोरर को सर्च करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें से आपको अब Internet Explorer की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप इमेज में देख सकते हैं

Step 3 इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें
Step 3 इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें

Step 4 : “गूगल क्रोम डाउनलोड” सर्च करे।

और इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपन करने के बाद आपको सिंपल ऊपर सर्च बॉक्स में सर्च कर देना है “google chrome download”

Step 4 गूगल क्रोम डाउनलोड सर्च करे।
Step 4 गूगल क्रोम डाउनलोड सर्च करे।
आईआरसीटीसी(IRCTC) अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में

Step 5 : गूगल क्रोम की पहली वेबसाइट खोलें और “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें

और गूगल क्रोम डाउनलोड सर्च करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ रहे होंगे जिसमें से आपको गूगल क्रोम की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है 

और ओपन करने के बाद सिंपल आपके सामने एक “Download” का बटन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

Step 5 गूगल क्रोम की पहली वेबसाइट खोलें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Step 5 गूगल क्रोम की पहली वेबसाइट खोलें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

Step 6 : गूगल क्रोम फ़ाइल सेटअप करें

और अब डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर में एक setup file डाउनलोड हो जाएगी जिसे आपको अब सेटअप करना होगा जो कि आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड वाले section में जाकर सेटअप कर सकते हो

Step 6 गूगल क्रोम फ़ाइल सेटअप करें
Step 6 गूगल क्रोम फ़ाइल सेटअप करें

Step 7 : सेटअप के लिए (सेटअप फ़ाइल आइकन पर क्लिक करें)

और गूगल क्रोम को सेटअप करने के लिए सिंपल आपको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड section में जाकर सिंपल setup file icon पर क्लिक कर देना है और इसमें आपका थोड़ा इंटरनेट use होगा , जो कि आपका तीन या चार मिनट में सेटअप पूरा हो जाएगा

Step 7 सेटअप के लिए (सेटअप फ़ाइल आइकन पर क्लिक करें)
Step 7 सेटअप के लिए (सेटअप फ़ाइल आइकन पर क्लिक करें)

Step 8 : “समाप्त करें/Finish” बटन पर क्लिक करें

और सेटअप कंप्लीट होने के बाद आखिरी में आपको एक Finish का बटन देखने को मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद आपकी गूगल क्रोम ओपन हो जाएगी जिसे आप अपने काम के लिए आसानी से use कर सकते हो

Step 8 समाप्त करेंFinish बटन पर क्लिक करें
Step 8 समाप्त करेंFinish बटन पर क्लिक करें
#गूगल क्रोम को विंडो में कैसे अपडेट करें / How to update Google chrome in window

तो अगर आप अपनी गूगल क्रोम को अपडेट करना चाहते हो और आपको नहीं पता कि मैं कैसे इसको अपडेट कर सकता हूं तो इस वाले section में हमने आपको बताया है कि आप कैसे अपनी गूगल क्रोम को अपडेट कर सकते हो , विंडो में 

तो इसके लिए आपको कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो कि आपको नीचे दिए गए हैं 

#Steps to update chrome
  1. क्रोम खोलें और “Google क्रोम डाउनलोड” सर्च करें
  2. ऑफिसियल वेबसाइट खोलें और “मैं अपना क्रोम अपडेट करना चाहता हूँ” पर क्लिक करें

अगर आप इन सभी स्टेप्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमने यह सारे के सारे स्टेप्स आपको डिटेल में बताने की कोशिश करी है

Step 1 : क्रोम खोलें और “Google क्रोम डाउनलोड” सर्च करें

तो सबसे पहले स्टेप में आपको अपनी क्रोम को अपने कंप्यूटर में ओपन करना है और ओपन करने के बाद सिंपल आपको सर्च करना है “Google Chrome Download” 

Step 2 : ऑफिसियल वेबसाइट खोलें और “मैं अपना क्रोम अपडेट करना चाहता हूँ / I want to update my Chrome” पर क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट खोलें और मैं अपना क्रोम अपडेट करना चाहता हूँ I want to update my Chrome पर क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट खोलें और मैं अपना क्रोम अपडेट करना चाहता हूँ I want to update my Chrome पर क्लिक करें
वेबसाइट खोलें और मैं अपना क्रोम अपडेट करना चाहता हूँ I want to update my Chrome पर क्लिक करें

और गूगल क्रोम डाउनलोड सर्च करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट आ रहे होंगे जिसमें से आपको गूगल क्रोम की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना है और सिंपल आपके सामने एक बटन दिख रहा होगा जिस पर लिख रहा होगा “I want to update my chrome”  जिस पर आपको क्लिक करना है

Frequently Asked Questions (FAQ)

Que : मैं विंडोज़ पर गूगल क्रोम डाउनलोड क्यों नहीं कर पा रहा हूँ?

Ans : हो सकता है कि आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में स्पेस पूरा भर चुका हो और इस वजह से आपकी क्रोम डाउनलोड ना हो पा रही हो

Que : विंडोज 7 में गूगल क्रोम कैसे इंस्टॉल करें?

Ans : तो विंडो 7 में गूगल क्रोम डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा जो कि नीचे दिए गए हैं

Open Internet Explorer > Search Google chrome download > Open official website and Click on download button > Setup chrome file > use it.

Que : क्या क्रोम अभी भी विंडोज 7 पर चलता है?

Ans : वैसे तो गूगल ने पहले ही अनाउंस कर दिया है कि वह विंडो सेवन में अपने गूगल क्रोम के लिए कोई भी टेक्निकल या कम्युनिटी सपोर्ट नहीं देंगे पर अभी भी विंडो 7 में गूगल क्रोम चल रही है

और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

क्रोम में डार्क मोड कैसे इनेबल करें हिंदी में

आईआरसीटीसी(IRCTC) अकाउंट कैसे बनाएं हिंदी में

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सारी जानकारी in hindi

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें हिंदी में

डोमेन नाम कैसे रिन्यू करें हिंदी में


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *