तो दोस्तों अपने क्रोम को तो बहुत चलाया होगा चाहे वह अपने काम करने के लिए use किया हो या फिर कोई भी नॉलेज लेने के लिए , पर जब आप क्रोम का रात को use करते हो तो उसकी ब्राइट लाइट हमारी आंखों को कमजोर कर देती है और हमें अच्छे से नहीं दिख पता ,
तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे हम अपने क्रोम को एक डार्क मॉड में कन्वर्ट कर सकते हैं जिसकी मदद से आपकी आंखें की भी प्रोटेक्शन हो जाएगी और आप अपना काम रात को भी बहुत आसान तरीके से कर पाओगे
Table of Contents
और डार्क मॉड को इनेबल करने के लिए हमने आपको कुछ आसान से स्टेप बताने की कोशिश करी है जो कि आप नीचे आराम से पढ़ सकते हैं
Steps to enable dark mode in chrome / क्रोम में डार्क मॉड इनेबल करने के लिए स्टेप्स
- Open Chrome and Click on “Customize Chrome” button below
- Choose “Dark Mode” theme option
और अगर आप इन सभी स्टेप्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमने यह सारे के सारे स्टेप्स आपको डिटेल्स में समझाने की कोशिश की है आप नीचे पढ़ सकते हैं
Step 1 : Open Chrome and Click on “Customize Chrome” button below
तो सबसे पहले स्टेप्स में आपको अपनी “क्रोम” को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको सिंपल आना है “Customize Chrome” वाले बटन पर जो कि आपको आपके राइट साइड मैं नीचे मिल जाएगा
Step 2 : Choose “Dark Mode” theme option
और themes वाले ऑप्शन में आपको वहां पर बहुत सारी themes देखने को मिलेगी जिसमें से आपको “Dark Mode” वाली थीम को अनेबल करने के लिए आपको सिंपल उसे पर क्लिक कर देना है
और आपकी क्रोम ऑटोमेटेकली एक डार्क मॉड थीम में कन्वर्ट हो जाएगी इसके बाद, आप अपने काम को रात को भी बगैर किसी प्रॉब्लम के कर सकते हो
#How to enable dark mode in chrome in mobile / मोबाइल पर डार्क मॉड को क्रम में कैसे इनेबल करें
तो चलिए अब जानते हैं कि कैसे हम मोबाइल पर डार्क मॉड को chrome में इनेबल कर सकते हैं तो इसके लिए भी आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो कि हमने नीचे आपको बताने की कोशिश करी है
Steps to enable dark mode in chrome in mobile / मोबाइल पर डार्क मॉड को क्रम में इनेबल करने के लिए स्टेप्स
- Open Chrome and Click on “3 Dot”
- Click on “Settings” option
- Go to “Theme” option
- Tap on “Dark” Mode option
और अगर आप इन सभी स्टेप्स को डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमने यह सारे के सारे स्टेप्स को आपको डिटेल में भी समझने की कोशिश करी है आप नीचे देख सकते हैं
Step 1 : Open Chrome and Click on “3 Dot”
तो डार्क मॉड मोबाइल पर क्रोम में इनेबल करने के लिए आपको सिंपल अपने मोबाइल में “क्रोम” को ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर एक “3 Dot” का आइकन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 2 : Click on Settings option
और 3 dot पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें से आपको “settings” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो कि आपको नीचे मिल जाएगा
Step 3 : Go to Theme option
और सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने क्रोम की सारी सेटिंग्स ओपन हो जाएगी जिसमें से आपको अब जाना है “Themes” वाले ऑप्शन पर जो कि आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद देखने को मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
Step 4 : Tap on Dark Mode option
और themes के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो की है “System Default” “Light” और “Dark” जिनमें से आपको Dark वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
और डार्क वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी क्रोम ऑटोमेटेकली एक डार्क मोड में कन्वर्ट हो जाएगी
Frequently Asked Questions (FAQ)
Que : How do I enable full dark mode in chrome?
Ans : open chrome > 3 dot > settings > themes > choose “dark” option
Que : How do I turn on dark mode on andriod?
Ans : तो आप डार्क मॉड को अपने मोबाइल पर कुछ इस प्रकार इनेबल कर सकते हो open chrome > 3 dot > settings > themes > choose “dark” option
Que : Is dark mode avaliable in chrome?
Ans : हां डार्क मॉड हर क्रम में अवेलेबल होता है जिसे आप कभी भी इनेबल और डिसएबल कर सकते हो
Que : How do I change chrome to light mode?
Ans : आप क्रम की थीम्स सेटिंग पर जाकर अपने क्रोम को लाइट मोड में कन्वर्ट कर सकते हो
open chrome > 3 dot > settings > themes > choose “light” option
और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
Related Articles
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सारी जानकारी in hindi
वेब होस्टिंग कैसे खरीदें हिंदी में
विंडो में टाइमर कैसे सेट करें हिंदी में
डोमेन नाम कैसे रिन्यू करें हिंदी में
Add a Comment