तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते हैं और यह किस काम आता है इससे हम क्या क्या काम कर सकते हैं
लिनक्स से जुड़ी सारी की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो जिन लोगों को लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में नहीं पता वह इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं तो बिना समय को बर्बाद किए चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं
Table of Contents
#1 what is Linux Operating System? / लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते हैं
तो अगर बात करें कि लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते हैं तो इसकी एक सिंपल सी डेफिनेशन है कि लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आपके विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही है
जो काम आप विंडो में करते हो वही सेम काम आप इस लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते हो पर इसमें विंडो से बहुत अधिक और बहुत नए तरह के features देखने को मिल जाएंगे जो कि आपको विंडो में नहीं देखने को मिलेंगे
और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को Linux Torvalds के द्वारा 17 सितंबर 1991 में पहली बार रिलीज किया गया था और अगर बात करें लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के OS Family के बारे में तो वह है Unix-like
#2 Features of Linux Operating System / लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर
– तो जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम Open Source है तो आप इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ भी कर सकते हो
– इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको मल्टी यूजर वाला फीचर मिलेगा जिसमें आप अपने कंप्यूटर की रिसोर्सेज जैसे की रैम , स्टोरेज वर्चुअल शेयर कर सकते हो
– यह ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको customize का feature भी मिलेगा जिसको यूज करके आप अपने हिसाब से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चला सकते हो
– और और ऑपरेटिंग की तरह इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भी आपको पूरी सिक्योरिटी मिलेगी
– और इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Applications या Softwares बहुत अच्छे से चलते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले
– और सबसे जरूरी बात यह ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल फ्री है आप फ्री में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज कर सकते हो
– और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने चलाने के लिए आपको बहुत कम resource की जरूरत होती है आप 2GB रैम और 6GB स्टोरेज के साथ भी यह ऑपरेटिंग सिस्टम को आराम से चला सकते हैं
– और इसमें आपको end to end encryption का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें आप जो भी काम इस ऑपरेटिंग सिस्टम में करोगे वह रिकॉर्ड नहीं होगा
– और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपको सारी की सारी लैंग्वेज में अवेलेबल मिल जाएगा
– लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में आप भारी से भारी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को आराम से चला सकते हैं
#3 Disadvantages of Linux Operating System / लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की डिसएडवांटेजेस
– लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफ़ेस बहुत कॉम्प्लिकेटेड है और ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले और इसमें चीजें आसानी से समझ में नहीं आती
– और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको कंपनी की तरफ से कोई भी किसी भी तरह का Technical Support नहीं मिलता है
– और इस लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको जरूरी सॉफ्टवेयर भी नहीं मिलते हैं जो कि हर ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में होने चाहिए जैसे कि आपको विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलते हैं
– और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को हैकिंग के लिए भी यूज किया जाता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादातर हैकर चलाते हैं
#4 What is the fullform of “Linux” / लिनक्स की फुल फॉर्म क्या होती है
तो अगर बात करें लिनक्स की फुल फॉर्म के बारे में तो लिनक्स की फुल फॉर्म होती है “Lovable Intellect Not Using XP”
#5 In which language Linux Operating System is written? / लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम किस लैंग्वेज में लिखा गया है
तो जैसे कि हर ऑपरेटिंग सिस्टम कोई ना कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इसमें लिखा जाता है तो इसी प्रकार लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम भी दो लैंग्वेज में लिखा गया है जोकि है “C Language and Assembly Language”
#6 What is the name of Linux’s first version / लिनक्स के सबसे पहले वर्जन का क्या नाम था
लिनक्स के सबसे पहले वर्जन का नाम था Version 0.02 और अगर बात करेगी यह वर्जन लांच कब हुआ था तो यह लांच हुआ था 05 अक्टूबर 1991
पर लिनक्स का यह वर्जन कुछ इतना खास नहीं था इसमें functions अच्छे से काम नहीं करते थे फिर यह वर्जन हैकिंग सिस्टम के रूप में लिया गया था
#7 How many OS are there in Linux? / लिनक्स में कितने OS है
तो अगर बात करें कि लिनक्स में कितने OS है तो कुछ रिपोर्ट के मुताबिक लिनक्स में 600 के आसपास एक्टिव OS है जिनमें से कुछ फेमस OS के नाम नीचे दिए गए हैं आप पढ़ सकते हैं
# linux operating system list
- Ubuntu
- Debian
- Fedora
- Linux Mint
- Arch Linux
- openSUSE
- Manjaro
- Zorin OS
- CentOS
- elementary OS
- Slackware
- Red Hat Enterprise Linux
- Gentoo
- Pop! OS
- MX Linux
- Deepin
- Solus
- Kali Linux
- Red Hat
- Linux Lite
- Alpine Linux
- Peppermint OS
- Lubuntu
- Puppy Linux
#8 What is Linux latest version? / लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन क्या है
तो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है Linux Mint 21.2 “Victoria” और इसे आप कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हो
तो उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल ने पूरी मदद करने की कोशिश की होगी और आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा तो अगर आप टेक्नॉलॉजी से रिलेटेड कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप Tech वेबसाइट पर आ सकते हैं
और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
Amazing bro..
Bhai muje Red Hat ke bare janna hai.. is pr article likho na…