Google Pixel 7 & Pro की specification leak हो चुकी है

तो दोस्तों यह बात तो सबको पता ही होगी कि गूगल का फोन सबसे बेहतरीन और सबसे प्यार आता है और अब जैसे एप्पल ने अपना iphone 14 लॉन्च किया है तो उसी प्रकार गूगल भी अपना 7 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसका नाम है Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro,

google-pixel-7-and-pro
google-pixel-7-and-pro

पर अभी इस फोन को लांच होने में टाइम है और यह फोन लांच होने से पहले ही इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी है जो कि आपको इस आर्टिकल पर पता चल जाएगा तो अगर आप Google Pixel 7 के बारे में जानना चाहते हैं

तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए आर्टिकल को शुरू करते हैं

Table of Contents

क्या यह मोबाइल एक 5G मोबाइल है

अगर आप यह जानना चाह रहे हो कि यह मोबाइल 5G है या फिर नहीं है तो “हां” यह मोबाइल 5G है यह मोबाइल 5G सिम को सपोर्ट करता है आप इसमें अपना 5G सिम चला सकते हो

Google Pixel 7 & Pro का क्या Price क्या होगा

google-pixel-7-and-pro-price
google-pixel-7-and-pro-price

Google Pixel 7 : तो ऐसा बताया जा रहा है कि जो Google Pixel 7 है उसका जो प्राइस होगा वह होगा $600, आपको यह फोन मिलेगा सिर्फ और सिर्फ $600 में और अगर हम इसे अपनी करेंसी में कन्वर्ट करके देखे तो

तो यह होता है करीबन ₹50,000, तो अगर आपको यह फोन खरीदना है तो आपको ₹50,000 इस फोन के देने होंगे गूगल को और फिर आप इस फोन को खरीद सकते हो

Google Pixel 7 Pro : और अगर हम बात करें Google Pixel 7 Pro के बारे में तो वह बता जा रहा है $900 का यानी कि अगर आपको Google Pixel 7 Pro खरीदना है तो आपको गूगल को $900 देने होंगे इस मोबाइल के

और यह दोनों ही प्राइस एक एक्सपेक्टेड प्राइस है जो कि आपको देने पड़ सकते हैं अगर आप गूगल का 7 सीरीज वाला मोबाइल खरीदते हो तो

तो यह तो बात हुई प्राइस के बारे में पर इसकी बहुत सारी और भी स्पेसिफिकेशन है जो लिक हुई है

डिस्प्ले के बारे में

google-pixel-7-and-pro-display
google-pixel-7-and-pro-display

Google Pixel 7 : अगर बात करें इसकी डिस्प्ले के बारे में तो जहां तक हमें पता चला है कि इसकी डिस्प्ले मिलेगी आपको 6.3 inch की वह भी oled डिस्पले और वह भी full HD resolution के साथ और यह एक एक्सपेक्टेड डिस्प्ले का साइज बताया जा रहा है जो कि आपको मिल सकता है

Google Pixel 7 Pro : और अगर बात करें इसके बारे में कि इस वाले मोबाइल में आपको डिस्प्ले का साइज कितना मिलेगा तो जहां तक हमें पता चला है कि

इसमें आपको डिस्प्ले का साइज मिलेगा 6.7 inch तो जिसको बड़ी डिस्प्ले वाला मोबाइल चाहिए तो वह यह मोबाइल खरीद सकता है

और अगर आप जानना चाह रहे हो कि विंडो 11 में आप कैसे अपने लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड लगा सकते हो तो आप इस आर्टिकल Read More पर क्लिक करके उसके बारे में पूरा ज्ञान ले सकते हो

रैम और स्टोरेज के बारे में

Google Pixel 7 : अगर बात करें इस मोबाइल के डैम के बारे में की इस मोबाइल में आपको रैम कितनी मिलेगी तो जहां तक हमें पता चला है कि इसमें आपको रेल मिलेगी 8GB

और अगर बात करिए इस मोबाइल के स्टोरेज के बारे में तो इसमें आपको स्टोरेज मिलेगा 128GB और जो कि काफी हद तक एक अच्छा कॉन्बिनेशन माना जाता है

Google Pixel 7 Pro : और अगर बात करें इस वाले मोबाइल के बारे में कि इस मोबाइल में आपको रैम और स्टोरेज कितना मिलेगा तो इसमें आपको रैम मिलेगी 8GB और अगर बात करें स्टोरेज की

तो इसमें आपको स्टोरेज मिलेगा 256GB अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं प्राइस मैंने आपको पहले ही बता दिया है

बैटरी के बारे में

Google Pixel 7 & Pro : अगर बात करें इन दोनों मोबाइल के बैटरी के बारे में, तो इसमें आपको बैटरी मिलेगी Li-Ion 4700 mAh, non-removable बैटरी, जो की थोड़ी कम है पर कोई बात नहीं काम चला लेगे

प्रोसेसर के बारे में

google-pixel-7-and-pro-processor
google-pixel-7-and-pro-processor

Google Pixel 7 : अगर बात करें इस मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में, तो इसमें गूगल का लेटेस्ट प्रोसेसर होगा इसका नाम है “Google Tensor G2” जोकि “4 nm” में आता है जो कि अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है

Google Pixel 7 Pro : अगर बात करें इस वाले मोबाइल के बारे में कि आपको इस मोबाइल में फोन से तरह का प्रोसेसर मिलेगा तो सीधी सी बात है इसमें भी आपको गूगल का ही लेटेस्ट वाला प्रेशर मिलेगा जिसका नाम बताया जा रहा है

कि “Google Tensor G2” यह प्रोसेसर पहले प्रोसेसर वाले के जैसा ही है आप नाम से ही पहचान गए होंगे और यह प्रोसेसर भी “4 nm” में आता है

कैमरे के बारे में

google-pixel-7-and-pro-camera
google-pixel-7-and-pro-camera

Google Pixel 7 : तो जहां तक इतनी बात हो ही चुकी है तो अब बात करते हैं इस मोबाइल के कैमरे के बारे में कि आपको इस वाले मोबाइल में कैमरा कितने मेगापिक्सल का मिलेगा तो इस वाले मोबाइल में आपको 2 कैमरे का सेटअप मिलेगा

जिसमें कि पहला कैमरा मतलब रियर कैमरा वह मिलेगा आपको 50 मेगापिक्सल का और

जो दूसरे वाला होगा वह मिलेगा आपको 12 मेगापिक्सल का, और इसका नाम होगा अल्ट्रा वाइड कैमरा और अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो तुमको मिलेगा 11 मेगापिक्सल का जो की बताया जा रहा है कि उसका नाम होगा सेल्फी शूटर

Google Pixel 7 Pro : तो अगर बात करें इस वाले मोबाइल की की इसमें आपको कितने मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा तो इसमें आपको same ही कैमरे मिलेंगे जोकि आपको पहले वाले मोबाइल में मिले हैं

उसके जैसे ही सेम कैमरे आपको इसमें मिलेंगे इसमें कोई चेंज गूगल की तरफ से नहीं हुआ है जहां तक बताया जा रहा है

लॉन्च कब होगा

google-pixel-7-and-pro-launch-date
google-pixel-7-and-pro-launch-date

Google Pixel 7 & Pro : तो अगर बात करि इन दोनों मोबाइल के लॉन्च date की,  की यह दोनों मोबाइल कब लांच होगा तो जहां तक हमें पता चला है कि यह दोनों मोबाइल लांच होगी 6 अक्टूबर को

और यह दोनों मोबाइल पूरी दुनिया में इसी तारीख को लांच होगी जो भी है 6 अक्टूबर यह भी एक एक्सपेक्टेड डेट है जो की बताई जा रही है कि इस तारीख को यह दोनों मोबाइल लांच होंगे

और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Related Article

Whatsapp को कंप्यूटर मे कैसे चलाये 2022

Whatsapp से अपना अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें 2022

विंडो 10 में lock screen पर पासवर्ड कैसे लगाएं ?


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *