तो आपने कभी ना कभी अपने कंप्यूटर पर या फिर अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम का उसे तो किया ही होगा पर क्या आपको पता है अबकी बार गूगल ने क्रोम के 15 जन्मदिन पर क्रोम को एक नया और बेहतरीन लुक दिया है
और बेहतरीन लुक के साथ-साथ गूगल ने क्रोम के नए-नए फीचर्स भी निकले हैं जो कि आपको इस आर्टिकल में पता चल जाएंगे अगर आप भी गूगल क्रोम के नए फीचर्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको Google Chrome Update के नए सारे के सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि आप नीचे बारी-बारी से पढ़ सकते हैं
Table of Contents
#1 Themes
तो अब आप अपने क्रोम में नई-नई तरह की themes को लगा सकते हो वह भी नए-नए color combination के साथ जिसे आप अपनी क्रोम पर “Customize Chrome” के बटन पर क्लिक करके अपनी क्रोम को कस्टमाइज कर सकते हो , जो कि आपको आपकी क्रोम के “Home Page” पर ही मिल जाएगा
– और अबकी बार गूगल ने इस वाले section में बहुत सारे नए colors को इंट्रोड्यूस किया है
– और इसमें आप अपने खुद के मनपसंद colors को भी अपनी क्रोम की theme में लगा सकते हो
#2 Design
और अबकी बार गूगल ने क्रोम के डिजाइन पर बहुत मेहनत की है , तो जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि गूगल क्रोम का पहला वाला डिजाइन बहुत ही बेसिक और सिंपल था पर अबकी बार 2023 वाले look में गूगल ने क्रोम का पूरा लुक ही चेंज कर दिया है जैसा कि आप दी गई इमेज से पहचान सकते हैं
– गूगल ने इस 2030 वाले लुक में बहुत सारी नई Transitions भी ऐड की है
– इस वाले डिजाइन में गूगल ने एक और चीज ऐड की है जो की है , कि अलग-अलग theme के अनुसार गूगल का Logo भी ऑटोमेटेकली चेंज होगा
– और अबकी बार आपको क्रोम के 2023 वाले लुक में Profile Layout भी चेंज मिलेगा
– और अबकी बार आपको गूगल की क्रोम themes में Color Combination सबसे हटके मिलेगा
- What is processor in hindi 2024 | जाने सब कुछ प्रोसेसर के बारे में हिंदी में
#3 Web Store
और वहीं अगर हम बात करें क्रोम के “Web Store” के बारे में तो अबकी बार गूगल ने पूरे के पूरे webstore को एक नया लुक दिया है जिसमें आपको अलग से बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे और webstore का नया लुक मिलेगा
– गूगल ने क्रोम के वेब स्टोर में एक Security Update भी दिया है जिसकी मदद से क्रोम वेब स्टोर की सिक्योरिटी अब और भी बेहतर और अच्छी हो चुकी है , जिसकी वजह से आप क्रोम के वेब स्टोर से कुछ भी आराम से डाउनलोड कर सकते हो
– क्रोम का वेब स्टोर अब पहले से और भी ज्यादा Smooth हो चुका है जिसे आप अपने कंप्यूटर पर आराम से preview कर सकते हो
#4 Search this page with Google
और अबकी बार गूगल ने क्रोम में एक नया फीचर ऐड किया है जिसमें आप किसी भी चीज को बहुत कम समय में सर्च कर सकते हो ,
यानी कि अगर आप किसी वेब पेज पर हो और आपके वहां पर कोई इमेज या फिर टेक्स्ट मिला है तो आप उसे “Search this page with Google” की मदद से आसानी से उस वेब पेज पर ही उसके बारे में सब कुछ जान सकते हो
और जिसे आप उस ही वेब पेज पर रहकर “3 Dot” पर क्लिक करके इस वाले फीचर का use कर सकते हो ,
और इस फीचर को आप 3 dot पर क्लिक करके गूगल क्रोम के Tittle Bar में “Pin” भी कर सकते हो
जिससे कि आपको बार-बार 3 dot पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस वाले फीचर में आने वाले समय में और भी अपडेट आने वाली है
#5 Google Safe Browsing
और इतने सारे फीचर्स के बाद गूगल ने एक और फीचर क्रम में ऐड किया है जिसका नाम है “Google Safe Browsing” , यानी कि इस फीचर की मदद से आपकी searching और भी “SAFE” हो जाएगी ,
क्योंकि अगर आप क्रोम के इस फीचर को ON करते हो तो गूगल आपको किसी भी Virusless वेबसाइट या फिर contents को आप तक आने ही नहीं देगा , जिसकी वजह से आपकी Browsing भी safe हो जाएगी और उससे अलग आपका डाटा भी कभी “LEAK” नहीं होगा
और इस फीचर को ON करने के बाद अगर आप किसी virusless वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको यह फीचर पहले ही “Warning” दे देगा , जो कि आपको कुछ इस प्रकार दिखेगी
और यह फीचर हमारे हिसाब से अब तक सबसे best और बेहतरीन फीचर हमें लगा है , जिसकी मार्केट में बहुत जरूरत थी , क्योंकि फिलहाल जैसे-जैसे ऑनलाइन का जमाना बढ़ रहा है उसी प्रकार फ्रॉड का सिस्टम भी बहुत बढ़ रहा है , तो ऐसे में क्रोम के इस फीचर का होना तो बनता ही है
#6 Search Result
और अबकी बार गूगल की 2023 वाली अपडेट में आपको क्रोम पर और भी ज्यादा बेहतरीन सर्च रिजल्ट देखने को मिलेंगे जब भी आप क्रोम पर कुछ भी सर्च करोगे
क्योंकि अबकी बार गूगल आपको सर्च रिजल्ट और भी ज्यादा फिल्टर करके दिखाएगा जिसकी मदद से आपको आपकी प्रॉब्लम का ज्यादा अच्छा सॉल्यूशन मिलेगा
#Frequently Asked Questions (FAQ)
Que : What makes Chrome unique?
Ans : क्रोम को ओर से unick बनती है उसकी “Easy to Use” UI , जिसमें आप कुछ भी सर्च कर सकते हो और सर्च करने के बाद आपको रिजल्ट सबसे ज्यादा और सबसे अच्छे मिलेंगे
और दूसरी चीज की गूगल के पास और कंपनी 1के कंपैरिजन में सबसे ज्यादा डाटा है जिसकी मदद से वह कस्टमर को ज्यादा रिजल्ट और ज्यादा अच्छे रिजल्ट देने की कोशिश करता है
Que : What are Chrome new features?
Ans : तो गूगल ने 2023 में क्रोम के लिए बहुत सारे फीचर्स निकले हैं जैसे की Themes , Safe Browsing और बाकी के आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
Que : What are the benefits of updating Chrome browser?
Ans : क्रोम को अपडेट करने के बाद आपकी क्रोम को Security Update मिल जाती है जिसकी मदद से वह आपके डाटा को और ज्यादा secure रखती है जिससे कि आपका डाटा कोई और leak ना कर सके और इससे अलग आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं
Que : Is Chrome good for downloading?
Ans : हां गूगल क्रोम किसी भी चीज को डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि गूगल क्रोम में आपको और ब्राउज़र के कंपैरिजन में सबसे ज्यादा Downloading Speed देखने को मिलती है
और अगर आपको अपनी किसी भी Tech से संबंधित प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन चाहिए तो आप हमें इस लिंक TPGS पर क्लिक करके बता सकते हैं अगर आपकी प्रॉब्लम valid रही तो, हम आपकी प्रॉब्लम पर एक आर्टिकल जरूर लिखेंगे हमारी 100% गारंटी है और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
Related Articles
Hotstar स्टार है क्या और क्या काम आता है इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
Add a Comment